कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं. राहुल गांधी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि राज्य में सपा और बसपा ने गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी है.वहीं कांग्रेस ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आज राहुल के साथ की यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायबरेली जाना था, लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है.

आज से राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. अमेठी पहुंचने से पहले राहुल लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे वहां प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. राहुल अमेठी पहुंचकर लोकसभा चुनाव की तैयारीयों का जायजा भी लेंगे. क्योंकि पिछली बार यहां से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली स्मृति ईरानी वहां पर काफी सक्रिय हैं. हालांकि पिछली बार राहुल गांधी को अमेठी के दौरे पर जाना था.

लेकिन आखिरी समय में राहुल ने अमेठी का दौरा रद्द कर दिया.  दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को राहुल के खिलाफ अमेठी में उतारा था. हार के बावजूद स्मृति इरानी लगातार अमेठी के दौरे कर रही हैं और वे खुद को अमेठी की बेटी कहती हैं. आज अमेठी में राहुल सबसे पहले नहर कोठी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उत्सव लीला लान में तिलोई विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे. वहीं जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से रायबरेली नहीं आ पा रही हैं. 

चार जनवरी को राहुल और स्मृति दोनों को ही अमेठी में होना था. स्मृति को अमेठी पहुंच गईं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी का दो दिवसीय दौरा टाल दिया. हालांकि पार्टी की ओर से कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है. राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे के अनुसार, कुछ अपरिहार्य कारणों से कांग्रेस अध्यक्ष का अमेठी दौरा निरस्त हो गया था.