यौन उत्पीड़न के आरोप में कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल के चिराग पटनायक को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। चिराग पर इसी सेल के लिए काम करने वाली नौशीन हैदर (बदला हुआ नाम) ने ये आरोप लगाए थे। पीड़िता ने अपनी शिकायत नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद चिराग को जमानत मिल गई।

'माय नेशन' और 'एशियानेट न्यूज' ने सबसे पहले इसकी खबर दी। पीड़िता ने 'माय नेशन' के कैमरे पर अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया था। इस मामले में तीन जुलाई को दिल्ली पुलिस ने चिराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 'माय नेशन' को दिए इंटरव्यू में पीड़िता ने बताया था कि किस तरह चिराग बेहद गंदे तरीके से उसे घूरता था और उसके साथ गलत हरकत करता था। पीड़िता ने कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना के खिलाफ भी पेशेवर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। मामले की सुनवाई न होने के बाद पीड़िता ने कांग्रेस की आईटी सेल की नौकरी छोड़ दी थी।

इससे पहले, पीड़िता ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि पीड़िता का आरोप है कि वह अपनी पार्टी में हुए उत्पीड़न की घटना पर चुप्पी साधे रहे। मामला सामने आने के बाद स्पंदना पर आरोपी पटनायक को बचाने का प्रयास करने के आरोप लगे। पटनायक को स्पंदना का करीबी सहयोगी बताया जाता है। पुलिस में दर्ज एफआईआर में स्पंदना को सह-आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि मामला संज्ञान में लाने के बाद स्पंदना ने पीड़िता का मानसिक शोषण किया। 

एक बार फिर देखें क्या आरोप लगाए थे पीड़िता ने...

"