सोनाक्षी के एक ट्वीट के जरिए पूछे गए सवाल के जवाब में खबर लिखे जाने तक कुल 433 लाइक मिले और इससे कम संख्या में खबर को री-ट्वीट किया गया। लेकिन खासबात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस ट्टवीट को लाइक किया और यह मान लिया कि ‘आएगा मोदी ही’.

आएगा मोदी ही। ये नरेन्द्र मोदी के समर्थक यानी भक्तों का लोकसभा चुनावों का सबसे अहम नारा है। इस नारे पर सोशल मीडिया पर हजारों मीम्स बनें। लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि खुद कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर इस बात को मानेगी कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ में उसका अपना उम्मीदवार राहुल गांधी भी नरेन्द्र मोदी से पीछे हैं। लेकिन यह हकीकत बना रविवार को जब चुनाव के सातवें चरण के लिए वोट डाले गए और कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर कहा ‘आएगा मोदी ही’.

सोनाक्षी पटेल एक आम आदमी हैं. अपने ट्वीटर हैंडल पर सोनाक्षी ने सवाल पूछा कि देश में नई सरकार कौन बनाने जा रहा है? इस सवाल के साथ सोनाक्षी ने कहा कि जिन्हें मोदी सरकार बनती दिख रही है वह उनका ट्वीट लाइक करें और जिसे राहुल गांधी के नेतृत्व वाली सरकार बनने की उम्मीद है वह उनके ट्वीट को रीट्वीट करें। ऐसे सवाल और पोल आमतौर पर ट्विटर पर होते रहते हैं।

खासबात है कि सोनाक्षी के इस ट्वीट के जरिए पूछे गए सवाल के जवाब में खबर लिखे जाने तक कुल 433 लाइक मिले और इससे कम संख्या में खबर को री-ट्वीट किया गया। लेकिन खासबात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस ट्टवीट को लाइक किया और यह मान लिया कि ‘आएगा मोदी ही’. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या चुनाव नतीजों से पहले खुद कांग्रेस मोदी सरकार पर दांव खेल रही है?

Scroll to load tweet…

कांग्रेस पार्टी के इस जवाब को खुद सोनाक्षी को मानने में समय लगा। स्वाभाविक है कि भला क्यों कांग्रेस पार्टी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तुलना में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जवाब दे रही है। सोनाक्षी ने दूसरा ट्वीट किया और कहा कि ऐसा तब होता है जब कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी के सामने घुटने टेक दिया है और इस सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वह मोदी के पक्ष में खड़ी हो गई है।

Scroll to load tweet…

हालांकि कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया गलती से भी हो सकती है और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर को संभालने वाले ने सोनाक्षी के सवाल को समझने में चूक दिखा दी। लेकिन कांग्रेस की इस गलती से मोदी भक्तों का दिन बन गया।  

Scroll to load tweet…