नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग कभी भी तारीख की घोषणा कर सकता है। लिहाजा सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। लिहाजा इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं रहना चाहती है। कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी के लिए वार रूम तैयार किया है। जिसके जरिए वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के साथ ही भाजपा को घेरने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने दिल्ली में किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया है।

कांग्रेस चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएगी। इसके लिए कांग्रेस ने टीम का गठन किया है। जो चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विधायकों को घेरेगी। यही नहीं पार्टी आप सरकार की नाकामियों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी। कांग्रेस की रणनीति के तहत वह आप के साथ ही भाजपा पर भी हमलावर होगी। कांग्रेस ने अपने वार रूम को सोशल मीडिया से जोड़ेगी और दिल्ली के लोगों तक आप सरकार की कारगुजारियों को पहुंचाएगी।

इसके लिए कांग्रेस के मीडिया सेल ने व्हाट्स ऐप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब से जोड़ा है। जिसके जरिए वह दिल्ली के युवाओं को टारगेट करेगी और दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही पार्टी की उपब्धियों को बताएगी। कांग्रेस के वार रूम में चार दर्जन से ज्यादा लोग रात दिन काम करेंगे। कांग्रेस ने अपनी पिछली सरकारों के दौरान दिल्ली में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का तैयारी की है। दिल्ली में कांग्रेस ने लगातार 15 साल राज किया और तब उसके चेहरा राज्य की दिवंगत मुख्यमंत्री हुआ करती थी।

हालांकि अभी तक कांग्रेस ने किसी को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया है। माना जा रहा है कि कलह को रोकने के लिए कांग्रेस किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करेगी। हालांकि आप ने फिर से सीएम अरविंद केजरीवाल पर ही दांव खेला है। फिलहाल कांग्रेस ने चुनाव के लिए 5000 रुपये बुजुर्ग पेंशन, 600 यूनिट तक बिजली में राहत और सीनियर सिटीजन व स्टूडेंट को मुफ्त बस यात्रा का वादा किया है और इसे वह सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाएगी।