नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती कांग्रेस पर आक्रामक हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में बस राजनीति के लिए मायावती ने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया तो कांग्रेस मायावती पर पटलवार हो गई।  कांग्रेस ने मायावती को भाजपा का अघोषित प्रवक्ता बताया। मायावती ने पिछले दिनों सोनिया के द्वारा विपक्षी दलों की बैठक से किनारा किया था और इसके बाद मायावती कांग्रेस पर आक्रामक हो गई थी। जिसके बाद अब कांग्रेस ने मायावती को घेरा है।

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बसपा द्वारा राहुल गांधी की प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के नाटक के बाद मायावती पर पलटवार किया। कांग्रेस ने रविवार को बसपा प्रमुख मायावती को "ट्विटर बहनजी" और "भाजपा कीअघोषित प्रवक्ता"बताया। पुनिया ने कहा कि जिस तरह से मायावती "भाषा का इस्तेमाल कर रही है और सोशल मीडिया पर ट्विट् कर रही हैं उसको देखकर लगताहै कि वह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता हैं और भाजपा उनके लिए प्रेस नोट बनाती है और भेजती है। कांग्रेस ने कहा कि मायावती को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयासों पर उन्हें(मायावती) को गुस्सा आता है।

पुनिया ने बसपा के साथ भाजपा की मौन सहमति है। मायावती ने दो दिन पहले ही राहुल गांधी प्रवासियों के साथ मुलाकात को ड्रामा करार दिया था।  जिसके बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। वहीं मायावती भाजपा की तुलना में कांग्रेस पर ज्यादा आक्रामक है। जिसको लेकर कांग्रेस परेशान है।  वहीं मायावती ने शुक्रवार को सोनिया गांधी की विपक्षी दलों की बुलाई गई बैठक से दूरी बनाकर रखी। जिसके बाद कांग्रेस मायावती और बसपा के साथ ज्यादा ही आक्रामक हो गई है।

इसके साथ ही मायावती ने पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  वाड्रा पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने प्रियंका पर यूपी में प्रवासियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही बसों को लेकर सवाल उठाए थे।  मायावती ने कहा कि प्रियंका राजस्थान ,पंजाब और महाराष्ट्र के प्रवासियों के लिए बस मुहैया नहीं करा रही हैं। इसको लेकर वह प्रवासियों की चिंता के बजाए राजनीति कर रही हैं।