महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, लोग जाग रहे तो वो सीट छोड़कर भाग रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल की अल्पसंख्यक बहुल वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर कसा तंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर 'हिंदू आतंकवाद' जैसा शब्द उछालने के लिए तीखा हमला बोला है। महात्मा गांधी की कर्मभूमि कहे जाने वाले वर्धा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के करोड़ों लोगों को आतंकवाद से जोड़ा था, अब लोग जाग गए हैं तो वे भाग रहे हैं। पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल की अल्पसंख्यक बहुल वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए यह बात कही।
LIVE : PM Modi addresses public meeting at Wardha, Maharashtra. #IndiaSaysNaMoAgain https://t.co/NImnMUwzJv
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
पीएम ने कहा, आप मुझे बताइये जब आपने हिंदू आतंकवाद शब्द सुना तो आपको गहरी चोट पहुंची थी की नहीं। हजारों साल के इतिहास में हिंदू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना नहीं है। अंग्रेजी इतिहासकारों ने भी कभी हिंदू हिंसक हो सकता है इस बात का जिक्र तक नहीं किया। कांग्रेस ने हमारी 5 हजार साल से भी ज्यादा पुरानी संस्कृति को बदनाम करने का पाप किया है। हिन्दू आतंकवाद शब्द कौन लाया आपको ये ध्यान रखना है।
पीएम ने यूपीए सरकार के दौरान गृहमंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे पर 'हिंदू आतंकवाद' के लिए भी निशाना साधा। पीएम ने कहा, जब शिंदे भारत सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने इसी महाराष्ट्र की धरती से हिंदू आतंकवाद की चर्चा की थी। वोट-बैंक की राजनीति के लिए एनसीपी और कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती हैं। इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है। पीएम ने म्यांमार में रोहिंग्याओं के समर्थन में मुंबई में एक रैली के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, साथियों आप ये भी मत भूलिए कि ये वही कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में उन्मादी भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की खुली छूट दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू आतंकवाद जैसी परिभाषा देने के लिए कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। पीएम ने कहा, कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला आया है और इस फैसले से कांग्रेस की साजिश की सच्चाई देश के सामने आई है। कांग्रेस ने हिंदुओं का जो अपमान किया है, करोड़ों लोगों को दुनिया के सामने नीचा दिखाने का पाप किया है, क्या ऐसी कांग्रेस को माफ किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल की अल्पसंख्यक बहुल वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर भी प्रहार किया। पीएम ने कहा, जिसको कांग्रेस ने आतंकवादी कहा है, वो अब जाग चुका है। कांग्रेस ने शांतिप्रिय हिंदू समाज को, पूरे विश्व को परिवार मानने वाले हिंदू समाज को आतंकवादी कह दिया। इसी के कारण वो मैजोरिटी से भागकर माइनॉरिटी वाली सीट में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।
कांग्रेस की हर गाली मंजूर
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के नेताओं की गाली मेरे लिए गहना है। क्योंकि जब मैं शौचालयों का चौकीदार बनता हूं, तो देश की करोड़ों माताओं-बहनों की इज्जत का भी चौकीदार बनता हूं। आपके लिए ये शौचालय होगा, मेरे लिए तो ये मेरी माताओं-बहनों का इज्जत घर है।
कांग्रेस के नेताओं की गाली मेरे लिए गहना है।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
क्योंकि जब मैं शौचालयों का चौकीदार बनता हूं, तो देश की करोड़ों माताओं-बहनों की इज्जत का भी चौकीदार बनता हूं।
आपके लिए ये शौचालय होगा, मेरे लिए तो ये मेरी माताओं-बहनों का इज्जत घर है: पीएम मोदी #IndiaSaysNaMoAgain pic.twitter.com/4gkNlQhG3o
शरद पवार जानते हैं, हवा का रुख किधर है
पीएम मोदी ने एनसीपी के नेता शरद पवार के लोकसभा चुनाव न लड़ने पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, एक समय था जब शरद पवार सोचते थे कि वो भी पीएम बन सकते हैं। उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अचानक एक दिन बोले कि नहीं, मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। शरद पवार जी भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है।
एक समय था जब शरद पवार सोचते थे कि वो भी पीएम बन सकते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे।
लेकिन अचानक एक दिन बोले कि नहीं, मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
शरद पवार जी भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है: पीएम #IndiaSaysNaMoAgain pic.twitter.com/KYy7qJrBoe
Last Updated Apr 1, 2019, 3:07 PM IST