फिलहाल राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कुलदीप बिश्नोई कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सचिन पायलट के साथ हुए व्यवहार से कायकर्ताओं में निराशा है।
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई ने पार्टी के अंदर वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिंधिया और पायलट के जाने से पार्टी के कार्यकर्ता निराश हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सिंधिया और पायलट के साथ गलत व्यवहार किया है। पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता संजय झा ने भी कांग्रेस आलाकमान को इसको लेकर नसीहत दी थी। लेकिन बाद में पार्टी ने संजय झा को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
फिलहाल राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कुलदीप बिश्नोई कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सचिन पायलट के साथ हुए व्यवहार से कायकर्ताओं में निराशा है। उन्होंने परोक्ष तौर पर इस मामले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा और कांग्रेस आलाकमान से कहा कि जो नेता पिछले 30-35 सालों से कुर्सी से जमे हुए हैं और उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देनी चाहिए। बिश्नोई ने कहा कि सिंधिया के जाने और सचिन पायलट के बगावत पार्टी को नुकसान हुआ है और पार्टी को राज्यों में भाजपा को टक्कर देने के लिए जनाधार वाले नेताओं को आगे बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरे भाजपा में जाने की खबरें अटकलें और लोग अफवाह फैला रहे हैं कि वह भाजपा में जा रहे हैं। विश्नोई ने कहा कि सिंधिया और पायलट उनके दोस्ते हैं और वह बहुत बेहतरीन नेता भी हैं। सिंधिया के पार्टी छोड़ने और पायलट के बगावत के कारण कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। पार्टी ने उनके साथ जो गलत व्यवहार किया है उससे उससे कार्यकर्ताओं में बहुत मायूसी है। बिश्नोई ने कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान से कहना चाहेंगे कि राज्यों में भाजपा को टक्कर देने के लिए जनाधार वालें नेताओं को आगे लेकर आएं। वहीं पार्टी में जो लोग पिछले 30-35 वर्षों से कुर्सियों पर जमे बैठे हैं उन्हें कोई और जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। हालांकि विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे और उनके सिर्फ दो नेता, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी हैं।
Last Updated Jul 23, 2020, 8:03 PM IST