सोशल मीडिया पर चुटीले मीम्स शेयर कर रहे यूजर्स ने लिखा, 'यह मणिशंकर अय्यर ही थे, जिन्होंने अब तक सैम पित्रोदा का नकाब पहना हुआ था और चुनाव खत्म होते-होते वह अपने असली रूप में आ गए हैं।'
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छह चरण तक कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर 'अंडरकवर' रहे। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे थे। लेकिन चुनाव के अंतिम चरण से पहले अय्यर की वापसी हो गई है। उन्होंने एक बार फिर अपने अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की और विवाद खड़ा कर दिया।
मणिशंकर अय्यर ने एक लेख में साल 2017 में पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' वाले अपने बयान का बचाव किया। उन्होंने लेख में पीएम मोदी की हाल की रैलियों में दिए गए बयानों का हवाला देते हुए कहा, 'याद है 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?'
मणिशंकर के इस लेख के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई हो रही है। लोगों का कहना है कि एक बार फिर ऐसा बयान देकर मणिशंकर अय्यर ने साबित कर दिया कि वह भाजपा के स्टार कैंपेनर हैं।
अय्यर के 'नीच आदमी वाले' बयान को सही ठहराने पर भाजपा ने हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, '2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'प्यार की राजनीति' में गांधी परिवार के एक और 'मणि' ने मोदी जी पर दिए गए अपने पहले के 'नीच बयान' को सही ठहराते हुए कुछ और योगदान किया है।'
So finally ...the “Jewel(मणि)” of the Gandhi family too has contributed to the “Politics of Love” of Rahul Gandhi in #LokSabhaEelctions2019 by defining His “Neech comment” on Modi ji as prophetic ...
— Chowkidar Sambit Patra (@sambitswaraj) May 14, 2019
उधर, कांग्रेस ने अय्यर के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि गलत बयानबाजी करने वालों पर राहुल गांधी कार्रवाई करते हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि 'पीएम मोदी ने संवाद का स्तर नीचे गिराया है।'
हालांकि सियासी वार-पलटवार के बीच मणिशंकर की चुनावी समर में वापसी और बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स का बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर चुटीले मीम्स शेयर कर रहे यूजर्स ने लिखा, यह मणिशंकर अय्यर ही थे, जिन्होंने अब तक सैम पित्रोदा का नकाब पहना हुआ था और चुनाव खत्म होते-होते वह अपने असली रूप में आ गए हैं।
Mani Shankar Aiyar being welcomed. By BJP supporters. pic.twitter.com/06fZhhFZGq
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) May 13, 2019
जैसे गंगाधर ही शक्तिमान था…
— धनिष्ठा वैधराज ”$!¿” (@imsiddhu4u) May 11, 2019
वैसे ही सैम पित्रोदा ही मणिशंकर अय्यर है…😂 pic.twitter.com/rMApf3McRP
When Manishankar Aiyar called PM @narendramodi 'neech' in Dec 2017, Congress suspended him to manage the optics. The suspension was revoked in Aug 2018. He is now reiterating his stance. Now what? https://t.co/vjeMEip1BN
— Aashish Chandorkar (@c_aashish) May 14, 2019
#ManiShankarAiyar takes the number 1 position for BJP campaigners. 😛👋🏻👊🏻 pic.twitter.com/Xh96eXx9vh
— thedipak (@DipakKalePatil) May 14, 2019
My son says #ManiShankarAiyar hi Modi jee ke trump card hai pic.twitter.com/gZM0j4c4hZ
— Anjali (@Anjali_Guptaa) May 14, 2019
Last Updated May 14, 2019, 1:23 PM IST