प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करने वाले कांग्रेस के नेता संजय निरुपम एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी के एक तस्वीर ट्वीट की। खाना खाते हुए प्रधानमंत्री की इस तस्वीर में उनके सामने कई व्यंजन परोसे नजर आ रहे हैं। निरुपम ने इस फोटो को 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया। 

छह सिंतबर को ट्वीट की गई इस तस्वीर पर निरुपम की खिंचाई हो रही हैं। दरअसल, इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ हुई है। निरुपम ने पीएम को फोटोशॉप की हुई तस्वीर ट्वीट की। निरुपम में पीएम की जो तस्वीर ट्वीट की वह गांधीनगर में दिवाली के मौके पर पत्रकारों को दिए भोज के दौरान की है। लेकिन इसे छेड़छाड़ कर ऐसे बनाया गया, जैसे मोदी इतने व्यंजन खा रहे हैं। हालांकि बहुत ही खराब तरीके से फोटोशॉप कर बनाई गई इस तस्वीर को ट्विटर यूजर्स ने तुरंत पकड़ लिया। फिर क्या था, निरुपम पर हमलों की बौछार हो गई। 

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने पीएम की फोटो पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा, 'मित्रों, मुझे पता है कि यह तस्वीर फोटोशॉप से बनी है। मुझे पता है मोदीजी इतना नहीं खाते। इसे एक मजाक की तरह लें। हर समय इतना गंभीर नहीं रहना चाहिए।'

कांग्रेस के पूर्व सांसद और मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम इससे पहले भी आरएसएस के स्वयंसेवकों की ब्रिटेन की रानी को सलामी देने की फर्जी तस्वीर पोस्ट कर विवादों में घिर चुके हैं। तब उन्होंने लिखा था, 'ब्रिटिश साम्रज्ञी को सलामी देते #RSSके स्वयंसेवक। इनकी असलियत यह है और हमें देशभक्ति सिखाने चले हैं।'