लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं। अब वहीं एक बात खुलकर आ रही है कि तमिलनाडू में कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस मीट के पास 50 हजार से 1 लाख रुपये में बेचे। ये एक तरह से राहुल गांधी की सुरक्षा से खिलवाड़ है। फिलहाल तमिलनाडु में राहुल गांधी की प्रेस मीट के टिकट बेचे जाने को लेकर कांग्रेस से भीतर बवाल मचा हुआ है।

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर हुए खिलवाड़ पर कांग्रेस से निष्कासित नेता आर त्यागराज ने तमिलनाडु कांग्रेस समिति के मीडिया समन्वयक गोपन्ना पर राहुल गांधी की प्रेस मीट के पास को 50 हजार से एक लाख रुपये तक में बेचे जाने का आरोप लगाया है। त्यागराज ने कहा कि गोपन्ना ने टिकट बेचकर राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और वह इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से करेंगे।

उनके इस आरोप के बाद राज्य में कांग्रेस के भीतर बवाल मचा हुआ है। त्यागराज को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का करीबी माना जाता है। उन्होंने पार्टी ने निकाल दिया है। इसके बाद उन्होंने खुलेतौर पर प्रेस मीट के कार्ड बेचे जाने का आरोप लगाया। त्यागराज ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच होनी चाहिए। क्योंकि मीडिया समन्वयक ने प्रेस मीट के पास 50 हजार से एक लाख रुपये तक बेचे।

कांग्रेस ने तमिलनाडु के चेन्नई जिलाध्यक्ष कराते आर त्यागराजन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि इसे पी चिदंबरम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। त्यागराज ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है। उधर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन भंग करने के कारण पार्टी से निकाला गया है।