औरंगाबाद/महाराष्ट्र: यहां के सिलोद इलाके के विधायक अब्दुल सत्तार ने अपनी पार्टी से टिकट न मिलने पर अजीब हरकत की। उन्होंने पहले तो अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 

इसके बाद सत्तार अपने समर्थकों को साथ गांधी भवन पहुंचे। जहां कांग्रेस का स्थानीय दफ्तर है। यहां पहुंचकर सत्तार ने वहां बैठक के लिए लगाई गई लगभग 300 कुर्सियों को उठा लिया। 
इस जगह पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी की बैठक होने वाली थी। अब्दुल सत्तार ने दावा किया कि वह पार्टी छोड़ चुके हैं और इन कुर्सियों पर उनका मालिकाना हक है। इसलिए वह ये कुर्सियां उठवा रहे हैं। 

हालांकि अब्दुल सत्तार का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है।  

अब्दुल सत्तार अपने क्षेत्र के प्रभावशाली नेता हैं। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट मिलेगा। लेकिन उनकी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब उन्हें पता चला कि उनकी जगह विधान परिषद् सदस्य सुभाष झंबाड को टिकट दे दिया गया है। 

जिसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर वहां की कुर्सियां उठवा लीं। बाद में कुर्सियां न होने के वजह से वहां होने वाली बैठक एनसीपी के दफ्तर में हुई। 

हालांकि तकनीकी रुप से सत्तार अभी भी कांग्रेस में हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।