कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल(एस) की गठबंधन सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। लिहाजा दक्षिण का किला बचाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी दिग्गजों को बेंगलूरू भेजा है। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी विदेश दौरे पर हैं।

कांग्रेस पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को बेंगलूरू भेजा गया है, ताकि विधायकों को एकजुट कर सरकार बचाई जा सके। इस मामले में बीजेपी के नेता मध्यस्थ होकर इस राजनैतिक संकट को देख रहे हैं। आज ही कांग्रेस के 11 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

उधर राज्यपाल राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने के बाद इस्तीफा देने वाले विधायक एच विश्वनाथ ने कहा कि राज्य में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। अभी तक कुल 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इस राजनैतिक संकट के बीच विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही राज्य के राज्यपाल से मुलाकात की।

विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से उनके इस्तीफे को तुरंत मंजूर करने को कहा। जबकि विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में मंगलवार तक फैसला करने की बात कही है। हालांकि विश्वनाथ ने कहा कि वह किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दे रहे हैं और न ही ये बीजेपी के किसी आपरेशन लोटस का हिस्सा है। हम लोगों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।

कर्नाटक में कांग्रेस के 11 विधायकों ने इस्तीफफा दे दिया है। कांग्रेस के इस्तीफा देने वाले विधायकों में बीसी पाटिल, एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, शिवराम हेब्बर, महेश कुमाथल्ली, प्रताप गौड़ा पाटिल, रमेश जारकीहोली और गोपालैया प्रमुख हैं। इस नए राजनैतिक बगावत को थामने के लिए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बड़े नेता जुट गए हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन सबसे बड़े दल होने के बावजूद वह राज्य में सरकार बनाने में विफल रही। उसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई। राज्य की गठबंधन सरकार के पास 117 विधायकों का समर्थन है और इसमें कांग्रेस के 78 जबकि जेडीएस के 37 विधायक शामिल हैं। 

उधर इस्तीफा देने वाले विधायक एच. विश्वनाथ ने उन दावों को खारिज किया जिनमें कहा जा रहा था कि विधायको ने भी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में इस्तीफा दिया। वहीं कांग्रेस ने राज्य में सरकार बचाने के लिए सभी दिग्गजों बेंगलूरू भेजा है। विदेश दौरे पर पर गए कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव को भी ब्रिटेन से वापस बुला लिया गया। उधर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं और वह रविवार तक स्वदेश लौटेंगे।