गुजरात में कांग्रेस के दो विधायक बागी हो गए हैं। उन्होंने पार्टी लाइन से हट कर राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिग की। कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान किया और उसके बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

गुजरात में आज राज्यसभा की खाली हुई दो सीटों पर मतदान था। ये दो सीटें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगल जी ठाकोर को मैदान में उतारा है।

जबकि कांग्रेस ने चंद्रिका चुडास्मा और गौरव पांड्या को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। हालांकि कांग्रेस पहले से ये मान रही थी कि पार्टी के कुछ विधायक बगावत करेंगे और इसी को देखते हुए पार्टी ने पहले विधायकों को राजस्थान के माउंट आबू में दो दिन रखने का फैसला किया था।

हालांकि इसके बाद विधायकों को गुजरात के ही एक रिसार्ट में रखा गया था। ताकि विधायक बागी न हों और बीजेपी के पक्ष में मतदान न करें।  लेकिन पार्टी के ये भी सतर्कताएं काम नहीं आयी और पार्टी के दो विधायकों पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ मतदान किया। अल्पेश ठाकोर अरसे से बागी रूख अपनाए हुए थे।

हालांकि क्रॉस मतदान करने के बाद कांग्रेस के बागी विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा वह राहुल गांधी के भरोसे पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने उनके लिए कुछ नहीं किया और अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं पार्टी के ही विधायक धवलसिंह जाला ने कहा कि पार्टी में हम लोगों का अपमान किया जा रहा था और पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।