‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है। फिल्म की कहानी पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तब तक के सफर पर आधारित है जब तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे थे यानी 2004 से 2014 तक।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जिसके अंतर्गत अब मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। कांग्रेस सरकार का कहना है कि फिल्म में विवादित कंटेंट दिखाया गया है। कांग्रेस के मुताबिक फिल्म को 'भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक हथियार बना लिया है।' साथ ही कांग्रेस ने भाजपा पर फिल्म को फंड करने का भी आरोप लगाया है।

"

बता दें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है। जिसका ट्रेलर गुरुवार (27 दिसंबर) को रिलीज हो गया है, वहीं जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ पूरे राजनीति जगत में फिल्म के ट्रेलर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जहां एक ओर कांग्रेस फिल्म पर भाजपा का प्रभाव बता रही है, वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है।