राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार देर रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं है और गहलोत सरकार और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व 109 विधायकों ने समर्थन जताते हुए एक पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए हैं।
जयपुर। अगर कांग्रेस के दावों पर यकीन किया जाए राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर किसी भी तरह का खतरा नहीं है। क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर रविवार रात हुई बैठक में मंत्रियों सहित लगभग 75 विधायक मौजूद थे और बताया जा रहा है कि कि पार्टी और निर्दलीय समेत 109 विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है। फिलहाल सरकार बचाने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे की गहलोत के साथ देर रात लंबी बैठक चलती रही और इसके बाद राज्य में सरकार बचाने को व्हिप जारी करने का फैसला किया।
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार देर रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं है और गहलोत सरकार और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व 109 विधायकों ने समर्थन जताते हुए एक पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए हैं। कुछ विधायकों की मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत हुई और ये विधायक दूर दराज के इलाकों में हैं। लिहाजा सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं है।
वहीं कांग्रेस ने आज सीएम आवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों की मौजूदगी के लिए व्हिप जारी किया है। अगर कोई विधायक गैरहाजिर होता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उधर राज्य के डिप्टी सीएम ने सीएम गहलोत की बैठक से दूरी बनाने की फैसला किया है।
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 30 कांग्रेस विधायकों का समर्थन का दावा किया है और कहा कि गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है। फिलहाल सबकी नजर आज होने वाली बैठक में लगी है। जिससे इस बात का पता चलेगा कि बैठक में किसने विधायक पहुंचे। इसके बाद ये तय हो जाएगा कि राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार अल्पमत है या नहीं। उधर बताया जा रहा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने भी गहलोत को समर्थन दिया है।
आज 10.30 बजे है कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राज्य में सरकार बचाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसके लिए सभी विधायकों को उपस्थित रहने को कहा है। हालांकि ये तय हो गया है कि इस बैठक में पायलट गुट हिस्सा नहीं लेगा। वहीं कांग्रेस का दावा है कि इसकी साथ 109 विधायकों का समर्थन है। जबकि सचिन पालयट का कहना है कि उनके साथ 30 विधायक हैं। वहीं आज होने वाली बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे।
Last Updated Jul 13, 2020, 7:12 AM IST