भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार का चाल, चरित्र बदल रहा है। राज्य में कभी मुख्यमंत्री राज्य की गोशालाओं के लिए ऐलान करते हैं तो कभी श्रीलंका में सीता मंदिर के लिए श्रीलंका की सरकार की मदद से वहां पर मंदिर का निर्माण का ऐलान करते हैं। वहीं अब राज्य की कमलनाथ 30 जनवरी को सवा करोड़ हनुमान चालीसा के पाठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के नेता उन्हें हनुमान भक्त बता रहे हैं।

फिलहाल  राज्य में कांग्रेस सरकार का फोकस हिंदूओं को लुभाने को लेकर है। क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार जानती है कि मुस्लिम राज्य में कांग्रेस के अतिरिक्त किसी को वोट नहीं देंगे। लेकिन हिंदू वोटर अभी भी भाजपा की तरफ है। लिहाजा हिंदूओं को लुभाने के लिए कमलनाथ सरकार ने राज्य में कभी तरह के ऐलान किए हैं। ताकि हिंदू वोटर प्रभावित हो सके।

दो दिन पहले ही राज्य की कमलनाथ सरकार ने श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनाने के लिए योजना बनाने के लिए राज्य सरकार ेक अफसरों से कहा। ये मंदिर राज्य की पूर्व भाजपा सरकार बना रही थी, लेकिन सरकार जाने के बाद ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। लिहाजा अब राज्य सरकार इस मंदिर का निर्माण कराएगी और आने वाले बजट में मंदिर के लिए बजट आवंटित करेगी।

वहीं राज्य में कमलनाथ सरकार बनने के बाद राज्य की गोशालाओं के लिए सरकार ने मदद का ऐलान किया था। हालांकि इसका फायदा राज्य में कांग्रेस सरकार को लोकसभा चुनाव में नहीं हुआ। क्योंकि राज्य की ज्यादातर सीटें भाजपा ने ही जीती और कांग्रेस महज एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी। लेकिन अब राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान चालीसा जाप के लिए आयोजित पाठ में शामिल होंगे। हनुमान सांस्कृतिक मंच के द्ववारा भोपाल में सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है।

गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस  कार्यक्रम के लिए प्रकाशित बैनर पोस्टर में कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया गया है और सीएम के स्थान पर हनुमान भक्त लिखा गया है। कमलनाथ की फोटो के साथ ही हनुमान भक्त कमलनाथ के आह्वान पर महानिर्वाण हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जप का आयोजन लिखा हुआ है। राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ हनुमान भक्त हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में 101 फिट की प्रतिमा लगाई है।