लोकसभा चुनावों के चार चरण पूरे होने के साथ-साथ एक-दूसरे पर सियासी हमलों में तेजी आ गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी 'छापामार आरोपों' की रणनीति पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर एक सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने शास्त्री भवन में आग लगने की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर ऐसा किया गया है। 

आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल अपने विरोधियों पर 'बेबुनियाद आरोप' लगाने की रणनीति इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। इसके चलते केजरीवाल और उनके साथियों को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और नितिन गडकरी से 'झूठे आरोपों' के लिए कोर्ट में माफी भी मांगनी पड़ी है। 

हालांकि राहुल इस सबसे 'बेफिक्र' हैं। मंगलवार दोपहर दिल्ली के शास्त्री भवन में आग लगने की खबर आई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग से हुए नुकसान को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने आने से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आ गया। 

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी, फाइलों में लगने वाली आग भी आपको बचा नहीं सकती। आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है।' दोपहर तीन बजे लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। अभी यह भी साफ नहीं हुआ है कि राहुल गांधी यहां किन फाइलों को नुकसान पहुंचाए जाने का जिक्र कर रहे थे। 

इस बीच, शास्त्री भवन में दमकल अधिकारी आर मीणा ने बताया कि टॉप फ्लोर पर रखे कूलर और तारों के वेस्ट मैटरियल्स में आग लगी है। दमकल विभाग को दोपहर करीब सवा दो बजे शास्त्री भवन के टॉप फ्लोर पर आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजकर 55 मिनट पर आग पर आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। शास्त्री भवन में कानून, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, वाणिज्य मामले, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विभाग हैं।

राहुल गांधी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब वह सुप्रीम कोर्ट के हवाले से पीएम मोदी पर निशाना साधने के मामले में दायर अवमानना याचिका को लेकर लिखित में माफी मांग रहे हैं। राहुल ने पहले 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर 'खेद' जताया था, लेकिन कोर्ट उनके खेद जताने के तरीके से नाराज था और उन्हें लिखित में माफी मांगने का आदेश दिया है। अब उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा देंगे।