प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र के स्लोगन 'अब होगा न्याय' को लेकर उस पर तीखा हमला किया है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बोफोर्स घोटाला करने वालों के साथ अब 'न्याय होना पक्का है'।  नेशनल हेराल्ड हाउस घोटाला करने वालों के साथ 'न्याय पक्का है'। सिख दंगा करने वालों के साथ अब 'न्याय होना पक्का है'।

पीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 2G, कामनवेल्थ घोटाला करके देश की साख दाव पर लगाने वालों के साथ अब न्याय पक्का है। कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, इन घोटालों से अपने परिवार के लिए अरबों रुपए का भ्रष्टाचार करने वालों के साथ न्याय पक्का है। 

पीएम ने कर्नाटक की जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कर्नाटक की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाजा नहीं है, क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं, इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं। पीएम ने कहा, एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है, दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास का मंत्र है। इसी मंत्र पर चलते हुए, हम नए भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।  

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेस की ये स्पष्ट सोच रही है कि जहां मौका मिले, वहां समाज को ही बांट दो। आजादी के समय से ही इनकी रणनीति तुष्टिकरण की रही है और आज भी स्पष्ट दिख रही है। इनको ना तो देश की चिंता है और ना ही संविधान की।

दरबारियों के घर से बक्सों में निकल रहे नोट

इससे पहले लातूर में, पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को 'ढकोसला पत्र' बताते हुए कहा कि ये केवल कांग्रेस के वादे हैं। मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'आपने देखा होगा कल-परसों कांग्रेस के दरबारियों के घर से बक्सों में नोट निकली हैं, नोट से वोट खरीदने का यह पाप इनकी राजनैतिक संस्कृति रही है। यह पिछले 6 महीने से बोल रहे हैं 'चौकीदार चोर है' लेकिन वोट कहां से निकले? असली चोर कौन है?' 

कांग्रेस बोल रही पाकिस्तान की भाषा

पीएम ने कहा, कांग्रेस और उसके साथियों की सोच देश विरोधी है। कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 किसी भी कीमत पर नहीं हटाई जाएगी। जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। कांग्रेस का कहना है कि वह जम्मू-कश्मीर में अराजकता फैलाने वालों से बातचीत करेंगे, पाकिस्तान भी यही कह रहा ताकि भारत इन्हीं बातों में उलझा रहे। कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सेना को मिले विशेष अधिकार वापस ले लेंगे। कांग्रेस ने घोषणा की है कि देशद्रोह का कानून खत्म करेंगे, पाकिस्तान भी यही चाहता है कि भारत के खिलाफ बातें करने वालों को खुली छूट मिल जाए।