कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा जर्मनी में ली राहुल गांधी की फोटो को ट्वीट किया लेकिन राहुल की यह फोटो कांग्रेस के लिए भारी पड़ गई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में जर्मनी पहुंचे और हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए ऐतराज जताया।
जिसके बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा जर्मनी में ली राहुल गांधी की फोटो को ट्वीट किया लेकिन राहुल की यह फोटो कांग्रेस के लिए भारी पड़ गई।
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हेंडल पर राहुल गांधी की अलग-अलग पोज़ में फोटोज़ डाली, साथ ही लिखा, “राहुल गांधी के अलग अलग चेहरे”।
फोटो डालते ही लोगों ने फोटो का मज़ाक बनाना शुरु कर दिया। यहां तक की बीजेपी ने भी फोटो को रिट्वीट किया। रीट्वीट करते हुए बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि हम इस फोटो को रीट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए।
राहुल गांधी की इस तस्वीर पर कई तरह के फनी कमेंट्स आए, कुछ लोगों ने राहुल की पुरानी तस्वीरों का कोलाज बनाकर ट्रोल किया। कुछ लोगों ने लिखा कि राहुल गांधी इस तरह 2019 चुनाव के लिए गठबंधन करने वाली पार्टियों को खोज रहे हैं।