अजमेर शहर कांग्रेस की तरफ से शहीदों के लिए रखी गई श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर लात घूंसे चले। जिसमें दो कार्यकर्ता घायल हो गए।
जयपुर। भारत चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद बीस सैनिकों के शहीद होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केन्द्र सरकार पर हमला कर जवाब मांग रहे है। यही नहीं राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि चीन ने भारत की जमीन तीन जगहों पर कब्जा कर ली है। लेकिन अजमेर शहर कांग्रेस की तरफ से शहीदों के लिए रखी गई श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर लात घूंसे चले। जिसमें दो कार्यकर्ता घायल हो गए। फिलहाल वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया और उसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
दरअसल अजमेर शहर कांग्रेस की तरफ से लद्दाख सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले केअधिकांश वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे। लेकिन इसी बीच शहीदों को पुष्प अर्पित को लेकर दो कार्यकर्ता सोना धनवानी और शमसुद्दीन आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सोना धनवानी ने शमसुद्दीन को जमकर पीटा और गालियां दी। हालांकि इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिस की। लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही गया।
हालांकि कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि दोनों कार्यकर्ताओं के पास किसी का पद नहीं है और शहीदों के लिए आयोजित कार्यक्रम में इस तरह की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे और पार्टी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मारपीट में जख्मी हुए शमसुद्दीन ने कहा कि सोना धनवानी उन्हें बेमतलब मारा और धक्का-मुक्की। जबकि उन्होंने सोना धनवासी को हाथ तक नहीं लगाया। हालांकि दोनों कार्यकर्ताओं को पार्टी के नेताओं ने शांत करा दिया है। लेकिन शमसुद्दीन ने कहा कि सोना धनवासी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
Last Updated Jun 26, 2020, 7:06 PM IST