सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामलों में सजा मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष  अमित शाह ने कांग्रेसियों पर निशाना साधा है।  
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'इस बात में किसी को संदेह नहीं है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ नारे लगाए। क्रूरता के साथ औरतों का बलात्कार किया और पुरुषों की हत्या की। हालांकि बहुत से चश्मदीदों के होने के बावजूद भी अभी तक किसी को सज़ा नहीं हुई है।''

उन्होंने ट्वीट किया, '1984 के दंगे के पीड़ितों की सारी उम्मीद खत्म हो गई थी क्योंकि जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार थे उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था। दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ये साफ हो गया है कि 1984 के दंगों के अपराधी बच नहीं पाएंगे’।

अमित शाह ने लिखा है, 'मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने 2015 में एसआईटी गठित की जिसकी वजह से 1984 के दंगों के मामले में जांच को दोबारा शुरू किया गया। मै कोर्ट को भी धन्यवाद देता हूं जिसने अपना फैसला सुनाया जिससे दुखी परिवारों को राहत मिली।'


सज्जन कुमार को सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख दंगे के मामले में उम्र कैद की सजा दी है। उन्हें 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा। सज्जन कुमार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला आने के बाद सज्जन ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।