ब्रेग्जिट के मसले पर टेरीजा मे के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री बनने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के छह नेताओं के बीच मुकाबला है। इसके लिए दूसरे दौर का मतदान कराया जा रहा है। अंतिम दो उम्मीदवारों का निर्णय सप्ताहांत तक होगा। नेतृत्व की लड़ाई का परिणाम यह निर्धारित कर सकता है कि ब्रिटेन किन परिस्थितियों में यूरोपीय संघ छोड़ता है। अभी के कार्यक्रम के अनुसार ब्रिटेन 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से हटेगा। 

पार्टी के सभी 313 सांसद गुप्त मतदान में भाग ले सकते हैं। इसमें अंतिम रूप से दो प्रत्याशियों का चयन करने के लिए आगे के दौर का भी मतदान होगा। बाद में दोनों का सामना पार्टी के एक लाख 60 हजार जमीनी कार्यकर्ताओं से होगा।

ब्रेक्जिट के लिए अभियान चलाने वाले तथा पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जानसन पिछले हफ्ते कराए गए पहले दौर के चुनाव में 114 सांसदों का समर्थन हासिल किया है। यह आंकड़ा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मिले समर्थन के दोगुने से भी अधिक है। जॉनसन कह चुके हैं कि वह लंदन और ब्रसेल्स के बीच औपचारिक समझौते के बिना 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई समय सीमा सुरक्षित करना पसंद करेंगे।

बोरिस जानसन

‘नो डील’ के विरोधियों का कहना है कि इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में भूचाल आ जाएगा क्योंकि ब्रिटेन अपने सबसे बड़े व्यापारिक सहयोगी के साथ संबंध तोड़ रहा है।

मंगलवार को होने वाले दूसरे दौर में अगर किसी उम्मीदवार को 33 सांसदों का समर्थन नहीं मिलता है तो वह बाहर निकल जाएगा। दूसरे दौर के मतदान का परिणाम भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे घोषित होगा।

इनमें है मुकाबला

बोरिस जानसनः पहले दौर के मुकाबले में पूर्व विदेश मंत्री  बोरिस जानसन अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी नजर आ रहे हैं। उन्हें 114 सांसदों का समर्थन हासिल है। इसमें सात कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं। 

जर्मी हंटः मौजूदा व विदेश मंत्री जर्मी हंट को पिछले सप्ताह हुई वोटिंग के पहले चरण में 43 वोट मिले थे। विदेश मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल शानदार रहा है। यही उन्हें बोरिस जानसन से अलग करता है।

माइकल गोवः ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री माइकल गोव को फिलहाल 37 सांसदों का समर्थन हासिल है। उनके साथ चार कैबिनेट के सहयोगी भी हैं। हालांकि पिछले हफ्ते उन्होंने कोकीन लेने की बात स्वीकार विवाद खड़ा कर दिया था। 

डोमनिक राबः ब्रेग्जिट मंत्री रहे डोमनिक राब पिछले सप्ताह हुई वोटिंग के पहले चरण में महज 27 वोट ही जुटा पाए थे। वह ब्रेग्जिट को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। उन्हें किसी कैबिनेट सहयोगी का समर्थन भी नहीं है। 

साजिद जावीदः ब्रिटेन के पाकिस्तान मूल के गृहमंत्री साजिद जावीद पहले दौर की वोटिंग में 23 सांसदों का समर्थन ही जुटा पाए थे। हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि अंतिम दौर तक वह चौंकाने वाली उछाल लगा सकते हैं। 

रोरी स्टीवर्टः रोली मौजूदा कैबिनेट में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री हैं। उन्हें 19 सांसदों को हिमायत हासिल है। उन्हें न्याय मंत्री डेविड गुइके का समर्थन हासिल है। सोमवार को डिप्टी पीएम डेविड लिडिंगटन ने भी रोरी स्टीवर्ट का समर्थन किया है।