राज्य सरकार के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2984 मामलों के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63700 हो गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है और राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में शनिवार को कोरोना के रिकार्ड मामले दर्ज हुए हैं और राज्य में पिछले 24 घंटे में 2984 नए मामलों की पहचान हुई है। इससे पहले राज्य में शुक्रवार को 2712 और गुरुवार को 2529 मामले सामने आए थे।
राज्य सरकार के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2984 मामलों के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63700 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 39903 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है और उन्हें राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22452 है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 1387 लोगों की मौत हुई है।
यूपी सरकार ने बढ़ाई टेस्टिंग क्षमता
राज्य सरकार ने फिलहाल राज्य में अपनी कोरोना जांचों में इजाफा किया है और राज्य में पिछले 24 घंटों में 5768 नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद राज्य में अब तक कुल 1762416 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में सरकार अपनी जांच क्षमताओं को बढ़ा रही है और राज्य के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सोमवार से प्रतिदिन एक लाख सैंपल्स की जांच की जाए। वहीं राज्य में सरकारी व निजी संस्थानों में अब तक 56266 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है और राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। इन हेल्प डेस्क के जरिए अब तक 81812 लोगों में बीमारी के लक्षण मिले हैं और लोग जांच करा रहे हैं।
Last Updated Jul 25, 2020, 7:25 PM IST