कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और राज्य के ज्यादातर जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 850 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22987 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 779 तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना का कहर जारी है और राज्य के सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 524 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए है। वहीं इसके बाद राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15233 तक पहुंच गई हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 22 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 779 हो गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य में सक्रिय मामलों संख्या 6973 है।  हालांकि राज्य में स्वस्थ होने की दर अभी भी 66.27 फ़ीसदी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 10919 लोगों के नमूने जांचे गए और इसके बाद राज्य में कुल 552007 लोगों के नमूनों की जांच कर ली गई है। इसमें से 4.16 फ़ीसदी लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में 52 लेबोरेटरी में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। 

विभाग के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राजधानी कोलकाता है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 850 लोगों में कोरोना पाया गया है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22987 हो गई है और मरने वालों की संख्या 779 तक पहुंच गई है।