नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने 40 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है और अब ये पचास हजार की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं राज्य में शनिवार को 30 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 397 तक पहुंच गई है।  वहीं राज्य में कोरोना के 1,986 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में  संक्रमितों की संख्या 42687 हो गई है।

राज्य में शनिवार को ही अकेले कोरोना के 1,986 मामले सामने आए हैं। हालांकि एक ही दिन में 1,362 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं राज्य में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 42,687 तक पहुंच गई  है। वहीं राज्य में अकेले 30,044 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई में सामने आए हैं। अगर देखें तो महाराष्ट्र में मुंबई और गुजरात में अहमदाबाद की तरह चेन्नई भी राज्य में कोरोना का बड़े सेंटर बनी हुई है।

हालांकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 23,409 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि राज्य में 18,878 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में शनिवार को आए नए मामलों में से केवल 1,477 मामले चेन्नई से सामने आए हैं। वहीं राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 28,924 हो गई है।

देश में आए कोरोना संक्रमण के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में 31 मई तक कोरोना के 1,82143 मामले थे वहीं  महज दिनों में कोरोना के 1,38, 779 मामले सामने आए हैं और अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20922 हो गई है।