लखनऊ। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में पिछले कई दिनों से रोजाना पांच हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख तक पहुंच गई है।  वहीं राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी 2900 पार हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5423 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य मेंकुल संक्रमितों की संख्या अब 187781 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 2926 तक पहुंच गई है। हालांकि राज्य में राहत की बात ये है कि 135613 लोग कोरोना  संक्रमण से उबर गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का रिकवरी रेट 72.21 फीसदी तक पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 49242 हो गई है और संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में 130445 नमूनों की जांच एक दिन में की जा चुकी है औह अब तक राज्य में 4551619  नमूनों की जांच की जा चुकी है।  

इसके साथ ही राज्य में अब तक 62744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से 672275 लोगों की पहचान की जा चुकी है। जिनके अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 14 453 हो गई है। इनमें 13.45 लाख मकानों को चिन्हित किया गया है और 78 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं। फिलहाल राज्य में लखनऊ और कानपुर जिले कोरोना संक्रमण के मामले में काफी आगे हैं और राज्य  सरकार के चुनौती बने हुए हैं।