नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं  ले रहा है और देश में कोरोना वायरस के मामले 32 लाख पार हो चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके साथ ही इस दौरान एक हजार से अधिक लोगों की मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। हालात ये हैं कि देश में पिछले कुछ दिनों में मौतों का आंकड़ा हजार पार आ रहा है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 67,151 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसे दौरान देश में 1,059 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामले 32,34,475 हो चुके हैं। फिलहाल देश में कुल 32 लाख मामलों में से 7,07,267 मामले सक्रिय हैं और अब तक देश में 24,67,759  मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

इसके साथ ही कोरोना महामारी से अब तक 59,449 लोग जान गंवा चुके हैं वहीं देश में मंगलवार को 60,975  संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि मंगलवार को ही 848 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई थी। फिलहाल देश में मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। जो विश्व में सबसे कम है। वहीं देश में रिकवरी दर 75 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

यूपी में दो लाख के करीब पहुंचे मामले

देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। राज्य रोजाना 5000 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य कोरोना संक्रमण की संख्या दस अगस्त  को 1,26,722 थी जो 25 अगस्त को 1,97,506 के स्तर तक पहुंच गई है।