पटना। बिहार में कोरोना संकट छाया हुआ है और राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से  484 मरीजों की हो चुकी है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94,459 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य कोरोना के कहर के साथ ही बाढ़ का कहर है और अब तक राज्य  में 25 लोगों की मौत बाढ़ के कारण हो गई है। राज्य में करीब 16 जिलों की 77 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है और इन जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका है।


बिहार में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और राज्य में अब तक राज्य में 94 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 484 के करीब पहुंच गई है। जबकि राज्य में कोरोना के साथ ही बाढ़ का कहर जारी है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ आई हुई है और इससे करीब 77 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित है। जबकि बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 22 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1175 नए मरीज सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार हो गए हैं। जबकि राज्य में शुक्रवार को रिकॉर्ड 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और इसके साथ ही राज्य में रिकॉर्ड 1175 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके बाद राज्य में रोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22125 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 15लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 224 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक राज्य की राजधानी रांची में शुक्रवार को कोरोना के 276 नए मामले सामने आए हैं।