नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर आठ लाख के पार हो गई है। 


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27114 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 519 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 820916 हो गई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 22 हजार पार होकर 22,123 में पहुंच गया है। इसके साथ ही अब तक देश में 515386 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 19870 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि अब देश में कुल 283407 मामले सक्रिय हैं। 

आईसीएमआर के मुताबिक अब तक देश में 1137000 नमूनों की जांच की जा चुकी है और पिछले 24 घंटे में देश में 282511 नमूनों की जांच की गई है। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले 70 फीसदी मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। वहीं अब तक देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु दिल्ली, गुजरात में हैं। जबकि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार के पार है।