नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख को पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38,902 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1106135 तक पहुंच गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 600 लोगों की मौत हुई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,106,135 तक पहुंच गई है और इसके साथ ही देश में अब तक 27,428 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि देश में अब तक 693450 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 


महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 9518 मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 9,518 मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही इस दौरान 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से 258 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,10,455 तक पहुंच गई है। जबकि राज्यम में कोरोना संक्रमण से 11854 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा मामले

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में 5041 मामले सामने आए हैं। ये अब तक एक ही दिन में सबसे ज्यादा रिकार्ड है। वहीं इस दौरान राज्य में 56 लोगों की मौत हुई है इसके बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा 642 पहुंच गया है। राज्य में  कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49,650 हो गई है।

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या पहुंची 63 हजार

कर्नाटक में भी एक ही दिन में रिकॉर्ड 4120 मामले दर्ज किए गए हैं और इसमें केवल 2156 मामले बेंगलुरु में मिले हैं। राज्य में नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,772 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 91 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में  मरने वालों की संख्या बढ़कर 1331 हो गई।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 20 की मौत

हालांकि गुजरात में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम आ रहे हैं। लेकिन राज्य में पिछले 24 घंटे में 965 मामले सामने आए हैं और 20 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,441 पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक 2,147 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।


पश्चिम बंगाल मे 42 पहुंची संक्रमितों की संख्या

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,278 नए सामने आए और इसके बाद राज्य कुल मामलों की संख्या 42,487 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 36 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है और इसके बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1112 हो गया.