हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है और एक ही दिन में कोरोना के 160 नए मामले दर्ज किए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो गई है। वहीं जिले में सोमवार को 130 मामले सामने आए थे।
नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन में बार्डर को सील करने के बावजूद हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो गई है। वहीं जिले में एक ही दिन में 160 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिसके बाद दिल्ली से सटे आईटी सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1063 तक पहुंच गई है।
हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है और एक ही दिन में कोरोना के 160 नए मामले दर्ज किए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो गई है। वहीं जिले में सोमवार को 130 मामले सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने भी हरियाणा से सटे बार्डर को सील कर दिया था।
जबकि उससे पहले हरियाणा सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में मामले दिल्ली के कारण बढ़ रहे हैं। क्योंकि हजारों की संख्या में लोग दिल्ली से हरियाणा और हरियाणा से दिल्ली में आवाजाही करते हैं। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हजार पार हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुग्राम में तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं और जिले में संक्रमितों की संख्या 1063 हो गई है। वहीं राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 779 तक पहुंच गई है जबकि अभी तक 4 की मौत कोरोना से हुई है।
दिल्ली में संक्रमितों की 22 हजार पार
दिल्ली में पिछले कई दिनों से रोजाना 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 के पार हो गई है। वहीं राज्य में एक ही दिन में 1298 नए मरीज सामने आए11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक 556 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दिल्ली मंगलवार को 497 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 9243 हो गई है। जबकि राज्य में संक्रमितों की संख्या 22132 पहुंच गई है।
Last Updated Jun 3, 2020, 12:36 PM IST