मुंबई। ऐतिहासिक शहर पुणे में कोरोना का कहर जारी है और मुंबई के बाद महाराष्ट्र के सबसे बड़े शहर पुणे में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के मामलों में पुणे ने कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल पुणे में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख के पार हो गए हैं और यहां रोजाना चार हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

अगर देखें तो पुणे की जनसंख्या 94 लाख है और यहां पर 2 लाख से ज्यादा केस हैं। पुणे में रोजाना चार हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और इसके बाद पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख पार हो गई है।  पुणे में जहां 5 सितंबर को कोरोना संक्रमण के 4,800 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए  वहीं 6 सितंबर को 4,700 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। अगर देखें तो पिछले एक हफ्ते से पुणे में रोजोना कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तुलना में पुणे में करीब 50,000 केस ज्यादा मामले हैं।  हालांकि पुणे जिले में दो नगर निगम हैं और इन दोनों जगहों पर कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पुणे शहर में हर दिन 2,000 से ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं। शहर में आ रहे नए मामलों को देखते हुए पुणे ने दुनिया के 11 देशों को छोड़ दिया है।  

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले दस लाख  के करीब

राज्य में कोरोना के मामले 10 लाख के करीब पहुंच गए हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 23446 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान राज्य में 448 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 990795 पहुंच गया है और राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28282 पहुंच गया है। वहीं राज्य में मुंबई के बाद कोरोना पुणे और ठाणे समेत कई जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और राज्य सरकार इसे रोकने में अभी तक राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार विफल साबित हुई है।