पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पर राज्य सरकार की गाज गिर गई है। राज्य सरकार ने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है। हालांकि संजय कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था। लेकिन राज्य  में प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 16 सौ के स्तर पर पहुंच गए हैं।

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अचानक बिहार सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया। कुमार राज्य में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव थे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 1990-बैच के आईएएस अधिकारी को 1993-बैच के अधिकारी उदय सिंह कुमावत के स्थान पर भेजा गया है जबकि कुमावत को कुमार के स्थान पर स्वास्ध्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से इस ट्रांसफर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

संजय कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था और राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने में कुमार की रणनीति काफी कारगर रही थी। लेकिन प्रवासियों के आने के बाद राज्य में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा था। जिसकी गाज अब कुमार पर गिरी है। 

1579 पहुंची संक्रमितों की संख्या,नौ की मौत

राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 1579 के करीब पहुंच गया है। राज्य में प्रवासियों के आने के बाद संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को ही राज्य में कोरोना के 60 नए मामले दर्ज कि गए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या  1,579 तक पहुंच गई है। इससे पहले, राज्य भर में मंगलवार को 77 नए मामले सामने आए थे और इसमें से 30 अकेले मामले मध्य बिहार के जहानाबाद जिले के थे।