राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2024 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब तक राज्य में 1,73,390 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 4426 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है। फिलहाल एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों के थमने के बाद राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बार राज्य में सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2024 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं 22 और लोगों की दिल्ली में कोरोना के कारण हुई है। इसके साथ ही इस दौरान 1249 और कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
वहीं राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब तक 1,73,390 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि राज्य में अब तक 4426 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 1,54,171 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा चुका है और एक्टिव मामलों की संख्या 14,793 है।
रिकवरी दर में आ रही है कमी
राज्य में अब संक्रमण दर 9.9 फीसदी है और रिकवरी रेट 88.91 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि इस में गिरावट देखने को मिली है। क्योंकि पहले ये 90 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई थी। इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की दर 8.53 फीसदी पर आ गई है। जबकि कोरोना की मृत्यु दर 2.55 फीसदी हो चुकी है। राज्य में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी गई है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 820 तक पहुंच गई है।
Last Updated Aug 31, 2020, 7:52 AM IST