पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3934 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई और 10 संक्रमितों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 और मृतकों की संख्या बढ़कर 429 हो गयी। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 51315 संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है और वह स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से छु्ट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में कोरोना के 27,975 मामले एक्टिव हैं और मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

विभाग के मुताबिक राज्य के 14 जिलों में सौ से अधिक संक्रमित पिछले 24 घंटे में मिले हैं। राज्य में पटना में सबसे अधिक 786 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं बेगूसराय जिले में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, कटिहार में 177, मुजफ्फरपुर में 128, नालंदा में 103, रोहतास में 131, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 146, सारण में 160, वैशाली में 132 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमितों सामने आए हैं। जबकि अरवल में 27, बाँका में 41, भागलपुर में 97, बक्सर में 65, दरभंगा में 59, गया में 83, जमुई में 55, जहानाबाद में 32, कैमूर में 45, खगड़िया में 25, किशनगंज में 49, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 48, मधुबनी में 89  मामले दर्ज हुए हैं। जबकि मुंगेर में 93, नवादा में 18, पूर्णिया में 76, शेखपुरा में 70, शिवहर में 21, सीतामढ़ी में 36, सीवान में 51, सुपौल में 47 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 2642 संक्रमित स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 2642 संक्रमित स्वस्थ हो गए। वहीं विभाग के मुताबिक स्वस्थ होने वाले की दर 64.37 फीसदी दर्ज की गई। जबकि देश में ये दर 68 फीसदी के करीब पहुंच गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 75,628 नमूनों की हुई जांच

राज्य में पिछले 24 घंटे में 75,628 नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद राज्य में अब तक 10, 21, 906 नमूनों की जांच की जा रही है।