पटना। बिहार में बाढ़ के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।  राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरीके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.20 लाख तक पहुंच गई है।  वहीं राज्य  में एक ही दिन में  25 सौ करीब मामले आए हैं और पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के 2461 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 117671 तक पहुंच गई है। राज्य में रोजाना 2,000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और शुक्रवार को राज्य में 2,461 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हो गई है। हालांकि राज्य में अब तक 91,841 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 588 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण गई है।

वहीं राज्य राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 308 संक्रमितों की पहचान हुई है। विभाग का कहना है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 1,12,422 नमूनों की जांच की गई और राज्य में अब तक  91,841 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं जबकि राज्य में संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 25,241 है। जबकि राज्य में कोरोना की रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और रिकवरी दर 78.05 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

पटना में कोरोना का कहर ज्यादा

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 1.20 लाख तक पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा मामले 18,402 राजधानी पटना में मिले हैं। वहीं इसके अलावा बेगूसराय में 4,603, भागलपुर में 4,631, मुजफ्फरपुर में 5,033, नालंदा में 4,190, कटिहार में 4,018, गया में 4,013 और पूर्वी चंपारण में 4,238 संक्रमित सामने आए हैं।