नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफ हो रहा है। भारत अब केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में पीछे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308,993 हो गई है। वहीं देश में ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं और यहां पर कोरोना के 32 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई है। वहीं तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे स्थान पर है। अगर देखें तो इन दोनों राज्यों में पूरे देश के पूरे  45 फीसदी मामले सामने आए हैं।  देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11458 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 386 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई। जबकि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,884 हो चुकी है। 

जानें राज्यों का हाल।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में देश में अब तक सबसे ज्यादा मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 101141 तक पहुंच गए हैं। वहीं 47796 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं राज्य में 3717 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। 

तमिलनाडु। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40698 तक पहुंच गई है। जबकि 367 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

दिल्ली। दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है और अब तक राजधानी में  36824 मामले सामने आए हैं। वहीं 1214 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

गुजरात। हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। लेकिन फिर भी गुजरात टॉप टेन राज्यों में शामिल है। राज्य में अब तक 22527 मामले सामने आ चुके हैं वहीं 1415    लोगों की मौत कोरोना संक्रण से हुई है।

मध्य प्रदेश। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10443 तक पहुंच गई है। जबकि 440 लोगों की मौत हुई है।