नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96424 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 1174  मौतें हुई हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5214678 हो गई है जिसमें 1017754  सक्रिय मामले हैं और 4112552 संक्रमित ठीक हो गए हैं। वहीं देश में कोरोना के कारण अब तक 84,372 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। 

असल में देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है और देश में कोरोना के मामले 52 लाख के पार हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है जबकि अमेरिका पहले स्थान पर काबिज है। वहीं देश में 60 फीसदी सक्रिय मामले पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्यों से हैं। इसमें से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में हैं। वहीं मंत्रालय का कहना है कि देश में 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं। वबीं देश में लगातार कोरोना के टेस्ट में इजाफा हो रहा है और 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई है। इसके साथ ही राहत की बात ये है कि देश में कोरोना मृत्युदर 1.64 फीसदी के साथ दुनिया में सबसे कम है।

 जबकि सरकार का लक्ष्य इस दर को कम करके एक फीसदी से नीचे लाना है। फिलहाल देश में कोरोना से ठीक होने की दर 78 से 79 फीसदी के बीच में पहुंच गई है जबकि देश में कोरोना मामले 52 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हों। इसकी तुलना में देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जबकि देश में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 20 फीसदी से कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि देश में कोरोना से होने वाली मौतें यूरोप के कई देशों के मुकाबले कम हैं।