पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2800 नए केस सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विपक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और वहीं भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने तंज करते हुए ट्वीट किया है कि 'हेलो मिस्टर सीएम आप कहां हैं?'


फिलहाल राज्य में नीतीश कुमार सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,803 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 24 जुलाई 1021 और 23 जुलाई को 1782 नए मामले दर्ज हुए थे। इसके बाद बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल  36,314 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है और राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। 

विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य की सत्ताधारी नीतीश कुमार सरकार विपक्ष के निशाने पर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2800 नए कोरोना मामले दर्ज होने के बाद भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने राज्य सरकार पर तंज कसा है। सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है, 'हेलो मिस्टर सीएम आप कहां हैं?' वहीं राज्य में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में राजद सरकार ने बेहतरीन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सौंपा था लेकिन नीतीश कुमार सरकार ने उसका सत्यानाश कर दिया।


देश में कोरोना संक्रमण के मामले 13 लाख पार

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 13 लाख के आंकड़े के पार हो गए हैं और एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 48916 मामले सामने आए हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,36,861 हो गई। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई।