नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण मामलों के ग्राफ में किसी भी तरह की कमी नहीं देखी जा रही है और ये लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं देश में पिछले चार दिन में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं शनिवार को देश में कोरोना के संक्रमण के 27,114 नये मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से 22,123 लोगों की मौत हुई है। देश में शनिवार आठवां दिन था जब देश में 22,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के एक लाख मामले 110 दिन में आए थे वहीं एक लाख से आठ लाख होने में इन्हें महज 53 दिन लगे हैं। शनिवार को ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण 27,114 नए मामले सामने आए हैं और ये अब तक की सर्वाधिक संख्या है। कोरोना के रोजाना आंकड़े अपना रिकार्ड तोड़ रहे हैं। जबकि चीनी विशेषज्ञों का दावा था कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में 15 हजार पार होंगे, लेकिन ज्यादा नहीं बढ़ेगे।

देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले आठ लाख के आंकड़े को पार  हो गए हैं और महज चार दिनों में कोरोना संक्रमण के 1 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुल मामले बढ़कर 8,20,916 हो गई है और जबकि अब तक 22,123 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। देश में 3 जून को कोविड-19  के मरीजों की संख्या दो लाख से अधिक हुई थी, वहीं इसे संख्या को  3 लाख होने में दस दिन लगे जबकि 21 जून को संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार लाख से अधिक हो गई।

वहीं बीस दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले दो गुने हो गए और आंकड़ों ने आठ लाख को पार कर लिया है। हालांकि  राहत की बात ये ही कि अब तक 5,15,385 लोगों का इलाज किया जा चुका है मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 2,83,407 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना नमूनों की जांच तेजी से की जा रही है और अब तक देश में कुल 1,13,07,002 नमूनों की जांच की जा चुकी है।