मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान  कोरोना के 15,765 नये मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 88306 हो गई। वहीं इस दौरान 320 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24903 हो गई।  वहीं राज्यके विभिन्न अस्पतालों में 198523 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,978 और मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे बाद राज्य में अब तक 5,84,537 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य की राजधानी मुम्बई में  कोरोना संक्रमण के 1142 नये मरीज सामने आए हैं और 35 मरीजों की मौत हुई है।  वहीं राजधानी में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले 1,46,947 तक पहुंच गए हैं और 7693 लोग इस कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

फिलहाल राजधानी में 20, 067 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पुणे के हालात खराब हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1738 नये मरीज सामने आये है और 40 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है।   पुणे में कोरोना के नए मामले आने के बाद अबतक 1,02,849 मामले सामने आ चुके हैं और 2,579 लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में अब तक 42,11,752 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। 

दिल्ली में फिर बढ़े मामले

दिल्ली में एक बार कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आ रही है। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 2300 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1.77 लाख तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में इस दौरान 18 और लोगों की मौत हुई है और इसके बाद मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,462 हो गई।