नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और एक ही दिन में 89 लोगों की मौत संक्रमण से होने के मामले सामने आए हैं वहीं  देश में संक्रमितों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के 3,561 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 1783 तक पहुंच गई है। हालांकि देश में लॉकडाउन-3 चार मई से शुरू हो गया है और ये 17 मई तक चलेगा। हालांकि लॉकडाउन ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई तरह की रियायतें दी गई हैं।

देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 52,952 तक पहुंच गई है। जबकि  संक्रमण से 1,783 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में कोरोना से  89 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक ही दिन  में कोरोना के 3,561 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच गई है और मृत्यु दर बढ़कर 1,783 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए और राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,758 तक पहुंच गई है जबकि गुजरात में 6,625 और दिल्ली में 5,532 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 651 मौतें दर्ज की गईं।

जबकि गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185 और पश्चिम बंगाल में 144 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके अलावा राजस्थान में 92 औऱ दिल्ली में 65 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इसके अलावा अभी  तक तमिलनाडु में कुल 4,829 मामले दर्ज हैं। तो मध्य प्रदेश में 3,138, राजस्थान में  3,317 और उत्तर प्रदेश में कुल 2,998 मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 1,777, पंजाब में 1,516, तेलंगाना में 1,107 और पश्चिम बंगाल में 1,456 मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गोवा कोरोना-मुक्त है। वहां से कम से कम 7 मामले सामने आए थे लेकिन सभी ठीक हो गए। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें अरुणाचल प्रदेश, दादर नगर हवेली, मणिपुर, मिजोरम और पुदुचेरी हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रिय मामलों की संख्या 35,902 है  और जबकि 15,266 लोग ठीक हो गए हैं। मरीजों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।