नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख पार हो गया है। वहीं देश में बुधवार को कोरोना के 52,509 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में लगातार पिछले सात दिनों से कोरोना के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये ही कि देश में अब तक 12.82 लाख लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में छह लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गई है। जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 857 और लोगों की जान गई है और इसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 12,82,215 संक्रमितों को उपचार हो चुका है और वह बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही देश में अब कोरोना का रिकवरी दर 67.19 फीसदी पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और ये 2.09 प्रतिशत है। वहीं देश में अभी 5,86,244 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 30.72 फीसदी हैं। 

देश में पिछले 24 घंटे में 6.19 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया  है और अब तक कुल 2,14,84,402 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 6,19,652 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 857 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इसमें से सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 300 लोगों की मौत हुई है जबकि कर्नाटक के 110, तमिलनाडु के 108, आंध्र प्रदेश के 67, पश्चिम बंगाल के 54, उत्तर प्रदेश के 39 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

वहीं इस दौरान गुजरात के 25, पंजाब के 20, राजस्थान तथा बिहार के 17-17, तेलंगाना के 13, मध्यप्रदेश तथा दिल्ली के 12-12 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। वहीं अभी तक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 16,142 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है जबकि तमिलनाडु में 4,349, दिल्ली में 4,033 , कर्नाटक में 2,704, गुजरात में 2,533, उत्तर प्रदेश में 1,817 लोगों की मौत हुई है वहीं पश्चिम बंगाल में 1,785, आंध्र प्रदेश में 1,604 और मध्यप्रदेश में 962 लोगों की जान संक्रमण से गई है।