नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 700 के पार हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 23077 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4749 हो गई है। अबतक देश में 718 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में अभी तक  6430 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं वायरस से 283 लोगों की जान चुकी है। महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात में अबतक कुल 2624 कोरोना वायरस केस दर्ज किए गए हैं जबकि 258 लोग ठीक हुए हैं और 112 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। वहीं गुजरात के बाद दिल्ली स्थान पर है जहां 2376 मामले सामने आए हैं वहीं अभी तक 808 लोग ठीक हुए हैं जबकि 50 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।

 देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि अन्य देशों की तुलना में स्थिति अच्छी है। लेकिन हालात चिंतानजनक बने हुए हैं। गुरुवार को ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,700 तक पहुंच गई थी। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 686 पहुंच गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को ही कोरोना के 1,229 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21700 तक पहुंच गई है। हालांकि कई जिलों में अब मामले आने बंद हो गए हैं। लेकिन कुछ जिलों में अचानक मामले सामने आए हैं। बुधवार को ही कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है। अभी तक देश में 4324 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद स्वस्थ होने वाले और संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है। 

देश में कोरोना संक्रमितों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार को जिन 34 लोगों की मौत हुई। उसमे सबसे ज्यादा 18 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं वहीं आठ गुजरात में, तीन आंध्र प्रदेश में, दो राजस्थान और एक- एक मौत दिल्ली, तेलंगाना एवं मध्य प्रदेश में हुई है।  अभी तक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा अधिक 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 103, मध्य प्रदेश में 81, दिल्ली में 48, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27, तेलंगाना में 24, उत्तर प्रदेश में 21, तमिलनाडु में 18 , कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि जम्मू-कश्मीर में 5 जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में 3-3 मौत हुई हैं।

वहीं बिहार में 2 जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में 1-1 मौत हुई हैं। अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5,652 मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद गुजरात में 2,407, दिल्ली में 2,248, राजस्थान में 1,890, मध्य प्रदेश में 1,695 तमिलनाडु में 1,629, उत्तर प्रदेश में 1,509, तेलंगाना में 960 और आंध्र प्रदेश में 895 मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456 हो गई है जबकि कर्नाटक में 443, केरल में 438, जम्मू-कश्मीर में 407, पंजाब में 277 और हरियाणा में 262 हो गई है।