राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और रविवार तक राज्य में कोरोना के करीब 301 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,979 हो गई हैं वहीं राज्य में अब तक 58 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
पटना। राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार के करीब पहुंचने वाली है। वहीं राज्य की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक हो गई है। वहीं अब तक पटना में 557 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। जबकि मधुबनी, भागलपुर और सीवान में चार सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मधुबनी में 424, भागलपुर में 430 और सीवान में अभी तक 401 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा सकी है।
इसके साथ ही बेगूसराय में 384, मुंगेर में 332, रोहतास में 323 और समस्तीपुर में 312 मामले कोरोना संक्रमण के मिले हैं। जबकि राज्य के जहानाबाद, गोपालगंज, दरभंगा, बक्सर, बांका सुपौल, सारण, पूर्णिया, नवादा, मुजफ्फरपुर, खगडिया, कटिहार और औरंगाबाद जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के दो मामले मिले हैं। वहीं विभाग का कहना है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या में इजाफा जांच के साथ बढ़ रहा है और राज्य में रोजाना में आठ हजार नमूनों की जांच की जा रही है और नमूनों के आधार पर 3.4 फीसदी संक्रमितों हो रही है। हालांकि राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में जो मामले सामने आ रहे हैं, इसमें से ज्यादातर मामले प्रवासियों के ही हैं।
राज्य में कोरोना के मामले 9 हजार के करीब
राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और रविवार तक राज्य में कोरोना के करीब 301 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,979 हो गई हैं वहीं राज्य में अब तक 58 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
Last Updated Jun 29, 2020, 8:18 AM IST