जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 20 हजार पार हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से 461 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में पांच और मौतें हुई हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में अजमेर में दो और जयपुर, नागौर व अन्य प्रदेशों के 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा है।

राज्य में पांच लोगों के संक्रमण से मरने के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 461 हो गया है। वहीं राज्य में इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के 1 जवान समेत 524 नए संक्रमित मिले। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 688 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक 16278 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में पाली में 80, भरतपुर में 65, जालोर में 58, अलवर में 55, जयपुर में 47, अजमेर में 28, बीकानेर में 26, बाड़मेर व जोधपुर में 25-25, नागौरमें 21, धौलपुर में 11, उदयपुर में 10 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि झुंझुनूं, कोटा व सिरोही में 9-9, सीकर में 8, डूंगरपुर में 7, राजसमंद में 6, दौसा व अन्य प्रदेशों के 5-5, हनुमानगढ़ व सवाई माधोपुर में 4-4, करौली में 3, भीलवाड़ा में 2 तथा टोंक में एक कोरोना संक्रमण का मामला मिला है। वहीं सीमा सुरक्षा बल का एक जवान भी कोरोना संक्रमित हुआ है। 

 
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 20688 नए मामले सामने आए हैं और इसमें सबसे ज्यादा मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं। जयपुर में 3573, जोधपुर में 3030, भरतपुर में 1834, पाली में 1294, उदयपुर में 792, धौलपुर में 779, अलवर में 758, नागौर में 747, कोटा में 745, सीकर में 633, अजमेर में 627, सिरोही में 590, बीकानेर में 518, डूंगरपुर में 469, बाड़मेर में 467, जालोर में 450, झुंझुनूं में 410, झालावाड़ में 378, चूरू में 336, राजसमंद में 319 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।

जबकि  भीलवाड़ा में 270, चित्तौडग़ढ़ में 211, टोंक में 208, दौसा में 182, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर में 115, करौली में 113, बांसवाड़ा में 99 कोरोना के मरीजों का पता चला है। इससे साथ ही इसके अलावा हनुमानगढ़ में 87, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 60 एवं बूंदी में 15 संक्रमित मिल चुके हैं।