मुंबई। देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार पार हो गई है। वहीं अकेले महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 42 सौ के पार हो गई है। वहीं राज्य में धारावी सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा है। धारावी में अभी तक संक्रमितों की संख्या 168 पहुंच गई है।

मुंबई के धारावी हॉटस्पॉट बना हुआ है और आज ही 30 नए कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं और इसके बाद यहां पर मामलों की संख्या 168 पहुंच गई है जबकि 11 मौतें हो चुकी हैं। भारत की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी महाराष्ट्र सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गई है। राज्य में महज सोमवार को राज्य में 466 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं राज्य में अभी तक संक्रमितों की संख्या 4,666 है। सोमवार को ही राज्य में नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 232 पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में अभी तक  572 लोग ठीक हो गए हैं और अस्पताल  से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सोमवार को ही राज्य के कल्याण और डोंबिवली में 16 नए मामले सामने आए हैं वहीं ठाणे में 21, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवाड में 9-9 मामले दर्ज किए गए हैं।

जबकि  पनवेल में 6, मीरा भायंदर में 7, रायगढ़ में 2 जबकि सतारा, भिवंडी, नागपुर और सोलापुर में 1-1 मामला दर्ज किया गया है। वहीं राज्य में मुंबई में सबसे ज्यादा मामले कोरोनावायरस के हैं। मुंबई में संक्रमितों की संख्या 3000 पार हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 138 पार हो गई है।