जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है जबकि राज्य में सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है और ये 16 अगस्त तक चलेगा। वहीं राज्य के 13 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।
पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में रोजाना दिल्ली से तीन गुना मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3646 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई और 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्य में ने मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,794 और जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 400 हो गई। फिलहाल राज्य में 25,128 मामले एक्टिव हैं और 46,265 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है। वहीं राज्य में रिकवरी दर देश की रिवकरी दर से कम है और ये राज्य में64.44 फीसदी दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है जबकि राज्य में सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है और ये 16 अगस्त तक चलेगा। वहीं राज्य के 13 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में 568, बाँका में 128, भागलपुर में 124, पूर्वी चंपारण में 188, कटिहार में 211, मुजफ्फरपुर में 109, नालंदा में 163, पूर्णिया में 104 संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं राज्य रोहतास जिले में में 114, समस्तीपुर में 105, वैशाली में 125 , सीतामढ़ी में 113 और पश्चिमी चंपारण में 118 नए संक्रमित मिले।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 2445 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है वहीं अब तक 46,265 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि राज्य में रिवकरी दर 64.44 फीसदी दर्ज की गई। वहीं राज्य में एक ही दिन 71,520 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। इशके बाद राज्य में 870852 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है।
राजधानी पटना बनी कोरोना कैपिटल
राजधानी पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कुल 517 नए संक्रमित मिले। वहीं इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 11916 हो गई है। इनमें जबकि 7599 लोग स्वस्थ गए, वहीं जिले में 4259 मामले सक्रिय हैं।
Last Updated Aug 8, 2020, 11:58 AM IST