लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकार्ड बना रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 1403 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहां राज्य में इस दौरान 902 संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमित लखनऊ में मिले हैं। राज्य की राजधानी लखनऊ में इस दौरान कोरोना के 202 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि गाज़ियाबाद 147 , गौतमबुद्ध नगर 89 , हापुड़ 64 और कानपुर नगर में कोरोना के 57 मामले सामने आए हैं।


राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 11,490 है जबकि 22,689 लोग पूर्णतया कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं राज्य में पृथकवास वार्ड में 11,496 मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही 4,191 लोगों को पृथकवास केंद्रों में रख गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में शुक्रवार को कुल 42,354 नमूनों की जांच की गई और उसके बाद अब तक राज्य में 11,16, 466 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं राज् में पूल जांच के जरिए पांच-पांच नमूनों के 2,443 पूल किए गए इसमें 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  वहीं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘आरटी-पीसीआर’ जांच की सात नयी लैब का लोकार्पण किया। जिसमें कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। ये लैब अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, बरेली और लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में स्थापित की गई हैं। वहीं राज्य सरकार ने बताया कि राज्य में आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और करीब पौने दो लाख लोगों को फोन कर उनका हालचाल लिया गया है। क्योंकि एप के जरिए उन्हें कोरोना संक्रमण की चेतावनी मिली थी।

राज्य में अब शनिवार और रविवार को लॉग रहेगा लॉकडाउन

राज्य सरकार ने अब शनिवार और रविावार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य में इन दो दिनों में सरकारी कार्यालय से लेकर निजी संस्थान बंद रहे हैं। यही नहीं इस दौरान राज्य में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।