नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है और अब मामले रोजाना 30 हजार की तरफ बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 28,637 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं इस दौरान 551 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,49,553 हो गई है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में वर्तमान में 2,92,258 एक्टिव केस हैं। जबकि अभी तक 5,34,621 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। जबकि इस महामारी से अब तक 22,674 लोगों की मौत हुई है।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है और राज्य में शनिवार को इसके 8,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 2,46,600 तक पहुंच गए हैं। इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में 223 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,116 हो गई। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को 4,360 मरीजों को छुट्टी दी गई। जिसके बाद राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,985 पहुंच गई है। जबकि 99,499 मरीज उपचाराधीन हैं।

महाराष्ट्र के कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर हैं औऱ राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1781 नए मामले सामने आए है और वहीं इसी दौरान राज्य में.2998 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा राज्य में अब तक कुल 87,692 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं अब तक राज्य में अब तक कुल 3334 मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की मौत राज्य में कोरोना से हुई है।